जिला सह. केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया सहकारी समितियों की समीक्षा

 दुर्ग 13 नवंबर 2022/ जिला सह. केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू ने  विभिन्न समितियों की समीक्षा किया। उन्होने अब तक हुई धान खरीदी की समीक्षा  की। साथ ही गोधना न्याय योजना की भी समीक्षा की।  इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ संचालक रविप्रकाश ताम्रकार उपस्थित थे।  दोपहर 3 बजे नवागढ़ कि सेवा सहकारी समिति  मर्या. बदनारा और सेवा सहकारी समिति  मर्या. कुॅवरा समिति में सम्मान समारोह में शामिल हुए।  सभा समारोह की संबोधित करते हुए श्री साहू ने शासन की महत्त्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी दी। साथ  ही योजना में आ रही किसी भी समस्या का त्वरित निदान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा  कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप निरंतर विभिन्न योजनाओं द्वारा कृषको का सम्मान किया जा रहा है। कृषको को धान खरीदी में सुविधा देने हेतु नए समितियां का गठन किया गया।
प्रदेश सरकार के टोकन तुहर द्वार के माध्यम से किसान अब  घर  बैठे टोकन कटा रहे है। उपरोक्त कार्यक्रम से प्रतीक स्वरूप समिति के आश्रित प्रत्येक गांव के किसानों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, जनपद अध्यक्ष श्रीमति अंजली मारकण्डे, उपाध्यक्ष श्री रितेश शर्मा, समितियों के अध्यक्ष  जनप्रतिनिधि एवं बैंक अधिकारी कर्मचारि गण उपस्थित थे। श्री साहू  ने बेमेतरा मे भारत माता चौक के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए,। वहां  बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने उनका सम्मान  किया। बेमेतरा प्रवास के दौरान श्री साहू द्वारा बैंक के नोडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित, डा. प्रवीण वर्मा सदस्य लोक सेवा आयोग और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Posts

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जिले के हितग्राहियों को करेंगे स्वामित्व कार्ड का वितरण

ग्रामीण आबादी भूमि में निवासरत हितग्राहियों को मालिकाना हक प्रदाय करने का है उद्देश्य धमतरी । सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत 27 दिसम्बर को स्थानीय डॉ.शोभाराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *