गरियाबंद: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने भले ही अपनी छापामार कार्रवाई के बाद शुरुआती रूप से एक आईएएस अधिकारी और दो व्यापारियों के लिए 8 दिनों की रिमांड ले रखी है। लेकिन अब उसकी टॉप टारगेट में रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू दिखाई दे रही है।
ईडी के अधिकारियों ने आज तड़के सुबह रानू साहू के मायके गरियाबंद के पांडुका में दबिश दी है। ईडी की टीम वहां कई घरों में जांच कर रही है। ईडी की टीम कोरबा कलेक्टर कार्यालय और रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय के निवास एवं खनिज शाखा में दबिश दे चुकी है। आज की उसकी कार्रवाई में ईडी टीम के हाथों क्या-क्या लगा है..? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी अधिकृत रूप से नहीं मिल पाई है।