सघन टी.बी. एवं कुष्ठ खोज अभियान के अवसर पर कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, 03 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बीते 30 नवंबर को सघन टी.बी. एवं कुष्ठ खोज अभियान के अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेश जायसवाल के अध्यक्षता तथा विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला सह मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सघन टी.बी. एवं कुष्ठ खोज अभियान 21 दिसंबर 2022 तक तक चलाया जाना है। उक्त कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.हितेश जायसवाल के द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर भ्रमण कर टी.बी.एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच करना एवं धनात्मक मरीजों को उपचार प्रदान किया जाना है। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया के द्वारा बताया गया कि यह अभियान 02 चरणों में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम चरण में 15 दिसंबर 2022 तक मितानिनों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर टी.बी. एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी। दूसरे चरण में 16 से 21 दिसंबर तक मितानिनों द्वारा खोजे गये टी.बी.एवं कुष्ठ के संकास्पद मरीजों का पुन: परीक्षण संबंधित क्षेत्र के एम.पी.डब्ल्यु. द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु डॉ.टी.जी. कुलवेदी जिला कुष्ठ अधिकारी एवं डॉ.जे.किण्डो फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा विकासखण्ड लोईंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनोरा एवं ग्राम में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग से उक्त निरीक्षण में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेश जायसवाल, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया, एन.एम.ए. श्री एच.एल. नायक, व्हीबीडी टेक्निकल सुपरवाइजर श्री निर्मल प्रसाद उपस्थित थे।

Related Posts

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *