रायपुर स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट की संस्थापिका अनिता लूनिया ने बताया की संस्था के बैनर तले समाज के लोग सेवा का कार्य कर रहे है। स्वर्गीय महेश चंद जैन जी की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने शासकीय आर्युवेदिक महाविद्यालय चिकत्सालय रायपुर में गरीब जरूरत मंद मरीजों को कंबल और ठंड को देखते हुए तिल के लड्डू और पारले बिस्कुट का वितरण किया। स्पर्श एक कोशिश अपने मोहल्ला क्लास के माध्यम से झुग्गी बस्ती निचले इलाके में सेवा का कार्य कर रही है। समाज के दानदाता संस्था के कार्य से खुश होकर समय समय पर उपयोगी वस्तु जरूरत मंद लोगो के बीच जन्म दिन,पुण्यतिथि के अवसर पर वितरण कर सेवा का कार्य कर रही है। अनिता लूनिया ने बताया की कवर्धा बैगा जाति के ग्राम में कंबल वितरण के बाद श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल नवा रायपुर को भी कंबल डोनेट किया गया है। इस कार्य में संस्था के जे एस ठाकुर,भारत योगी ,निर्मला सुराणा ,मंजू टाटिया ,महावीर जांबर, पूजा झाबर, प्प्रियंका लुक्कड़ ,अरूणा कोठारी ,सुनीता झाबक , रिया संजना.सोनिया लूनिया सहित सदस्य गण शामिल होते रहते है। ठंड के मौसम में कंबल के साथ ही कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान जारी है।
नववर्ष पर नंदनवन जंगल सफारी बना आकर्षण का केंद्र
रायपुर । राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी नए वर्ष में लोगों के लिए रोमांच भरा पल लेकर आया। नववर्ष के जश्न में नंदनवन जंगल सफारी ने 5 हजार 762…