*मंत्री श्री कवासी लखमा ने एनपीएल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया*
रायपुर, 18 जनवरी 2023/ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज नवा रायपुर प्रीमियर लीग (एनपीएल) 2023 में शामिल हो रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शानदार टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। मंत्री श्री कवासी लखमा ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ी खेलों के सफल आयोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को जीवित रखने के लिए सभी आगे बढ़कर सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा साथ ही साथ शारीरिक-मानसिक रूप से और समृद्ध होंगे।
उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर के राखी मैदान में विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं मंत्रालय से 38 टीमें शामिल हो रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…