मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

*रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया*

रायपुर 24 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री को उन्होंने इस आशय का आभार पत्र भेंट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में खेल गतिविधियों के विकास के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों से छत्तीसगढ़ में खेल का शानदार माहौल बना है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन से छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान हासिल हुई है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को उनका एक पोट्रेट भी भेंट किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री जुबिन झा, श्री प्रभतेज सिंह भाटिया, श्री विजय शाह, श्री विनय बजाज, श्री जी एस मूर्ति, श्री अवधेश गुप्ता, श्री तरुण एस परिहार सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहें।

Related Posts

छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम

*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *