अंतर महाविद्यालय स्कवैश स्पर्धा में शामिल हुए 9 कॉलेजों के खिलाड़ी

रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शास. दू. ब. महिला स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय रायपुर द्वारा अन्तर महा विद्यालयीन स्क्वैश रैकेट खेल (म/पु०) का आयोजन स्क्वैश कोट बूढ़ापारा में किया गया। जिसमें कुल 9 महाविद्यालय के लगभग 20 खिलाड़ीयों (म./पु.) ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के टीम का गठन किया गया जो सौम्या विश्वविद्यालय बांबे में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेंगें ।

जिसके उद्‌घाटन समारोह में आयोजक महाविद्यालय शास. दू ० ब० म० स्ना. (स्वशासी) महाविद्यालय की प्राचार्य डा किरण गजपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के डॉ रविन्द्र कुमार मिश्रा असिस्टेन्ट डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा विभाग ने अध्यक्षता की। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में डॉ. रामानन्द यदु, वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी शास.विज्ञान महाविद्यालय, डॉ. प्रमोद मेने, कीड़ाधिकारी शास. संस्कृत महाविद्यालय एवं डॉ रूपेन्द्र चौहान, क्रीडाधिकारी शास. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय उपस्थित रहे। महाविद्यालय खेल समिति के सदस्य डॉ. सीमा खान एवं श्रीमति चन्द्रज्योति श्रीवास्तव की उपस्थिति में यह आयोजन सफलता पूर्वक कराया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. किरण गजपाल ने सभी खिलाड़ीयों को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रतियोगिता उपरान्त चयनित खिलाड़ी बॉम्बे में होने वाले विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु विश्वास व्यक्त किया।

महिलाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी जान्हवी नेताम रही एवं पुरुषों में उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रभात मिंज रहा। समस्त जानकारी आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी एवं आयोजक सचिव डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर ने दी।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *