रायपुर, 11, फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आरंग विकासखण्ड के ग्राम कठिया (खौली) में 12 फरवरी को आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चन्दखुरी राज के अधिवेशन में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 12 फरवरी को दोपहर 3.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.25 बजे आरंग विकासखण्ड के ग्राम गठिया (खौली) पहुंचेंगे और वहां स्वर्गीय श्री रामरतन वर्मा स्मृति सभा स्थल में दोपहर 3.30 बजे से आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चन्दखुरी राज के अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात् शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे।