जगदलपुर: परीक्षा परिणामों को शानदार बनाने पर दें जोर स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्यों की बैठक में कलेक्टर विजय ने दिए निर्देश

जगदलपुर, 11 मई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूलों को शासन की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए इसके गौरव को निरंतर बढ़ाने तथा परीक्षा परिणामों को और शानदार करने के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता बताई।
कलेक्टर श्री विजय ने बुधवार 10 मई को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूलों की समीक्षा की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री विजय ने बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की समीक्षा विद्यालयवार की। उन्होंने इसके साथ ही इस वर्ष स्थापित स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बच्चों की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की भी जानकारी ली। उन्होंने इन विद्यालयों में भर्ती के लिए बच्चों के अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने तथा भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नए स्थापित स्वामी आत्मानंद स्कूलों की समितियों के पंजीयन का कार्य अविलंब करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में चल रहे मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश प्राचार्यों को देते हुए कहा कि मरम्मत के दौरान गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल प्रदान करें। उन्होंने शाला संचालन हेतु प्राप्त राशि का आहरण शाला प्राचार्य तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से करने के निर्देश दिए, ताकि राशि आहरण के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न रहे। बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों में पेयजल सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने इस दौरान नवस्थापित स्कूलों में शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के भर्ती के लिए किए जा रहे कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *