दुर्ग 12 मई 2023/मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत दुर्ग विकासखण्ड में कुल एक करोड़ 49 लाख 71 हजार रूपए की 47 विभिन्न अधोसंरचना निर्माण कार्याे की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम पुरई में सी.सी.रोड निर्माण (केनरा बैंक से खेदुयादव घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम चंदखुरी में सी.सी.रोड निर्माण (मेघनाथ के घर से शमशान घाट तक) पार्ट -1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम चंदखुरी में सी.सी.रोड निर्माण (मेघनाथ के घर से शमशान घाट तक) पार्ट -2 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम धनोरा में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम अंजोरा ख में सी.सी.रोड निर्माण (घोसुल निषाद के घर से आंगनबाड़ी तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कुथरेल में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पीसेगांव में सी.सी.रोड निर्माण (दुखहरण देशमुख के घर से सतनाम भवन तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम थनौद में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम दमोदा में निर्मलाघाट निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम गनियारी में सी.सी.रोड निर्माण (मेनरोड से अशोक घर तक ) पार्ट – 1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कोनारी में निर्मलाघाट निर्माण (आमा तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मालुद में निर्मलाघाट निर्माण (मिश्रा बाड़ी के पास ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम भोथली में निर्मलाघाट निर्माण (शीतला तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम खुर्सीडीह में निर्मलाघाट निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम महमरा में निर्मलाघाट निर्माण (नदीघाट में ) पार्ट- 1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम महमरा में निर्मलाघाट निर्माण (नदीघाट में ) पार्ट- 2 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम रूदा में निर्मलाघाट निर्माण (नया तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम खांड़ा में निर्मलाघाट निर्माण (नदीघाट में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम निकुम में निर्मलाघाट निर्माण (अटलनगर तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कातरो में सी.सी.रोड निर्माण (सड़क से धर्मेंन्द्र साहू घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम झोला में निर्मलाघाट निर्माण (नदी में मुक्तिधाम के पास ) पार्ट – 1 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम झोला में निर्मलाघाट निर्माण (नदी में मुक्तिधाम के पास ) पार्ट -2 के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम करगाडीह में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
ग्राम पुरई में निर्मलाघाट निर्माण (डोगिहा तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम अंडा में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम उमरपोटी में सी.सी.रोड निर्माण (मुख्य मार्ग से पुनाराम टंडन घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कुथरेल में निर्मलाघाट निर्माण (टिकरापारा तालाब में) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम विनायकपुर में निर्मलाघाट निर्माण (गांव तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम ड ुमरडीह में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम मातरोडीह में सी.सी.रोड निर्माण (सड़क से आंगनबाड़ी तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम हनोदा में निर्मलाघाट निर्माण (बुढ़ा तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मतवारी में निर्मलाघाट निर्माण (नया तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मोहलई में निर्मलाघाट निर्माण (शीतला तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम आलबरस में निर्मलाघाट निर्माण (मालिक तालाब में ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम अछोटी में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम खुर्सीडीह में सामुदायिक भवन निर्माण (पारधी पारा में ) के लिए 6 लाख 50 हजार, ग्राम भोथली में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार, ग्राम कुथरेल में सी.सी.रोड निर्माण (हिरामन साहू घर से होमन तानंडेकर घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम विनायकपुर में सी.सी.रोड निर्माण (वार्ड क्र. 04 ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मतवारी में निर्मलाघाट निर्माण (गोगिया तालाब ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मोहलई में सी.सी.रोड निर्माण (पुनित कुम्हार घर से मानस घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम जंजगिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार, ग्राम बोड़ेगांव में सी.सी.रोड निर्माण (भंवरलाल टण्डन के घर से विजय के घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम बोडे़गांव में सी.सी.रोड निर्माण (तेजराम सिन्हा के घर से लेकर दशरथ ठाकुर के घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम भटगांव में सी.सी.रोड निर्माण (मेनरोड से दुकलहा यादव के घर तक ) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम भटगांव में सी.सी.रोड निर्माण (गांेड़ मोहल्ला से लेकर मेनरोड तक) के लिए 2 लाख 60 हजार,रूपए स्वीकृत किया गया है।
मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…