नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से मिलकर दी बधाई

वार्ड क्रं. 07 एवं 08 में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन*

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड क्रं. 07 एवं 08 हेतु आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर स्थल गंगानगर में पहुंचे। शिविर में हितग्राहियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा वार्ड में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचे।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड क्रं. 07 में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के पास पहुंचे। वार्ड क्रं. 07 के हितग्राही बिराजो बाई व संदीप मसीह से मिलकर उनके नये मकान की बधाई व शुभकामनाएं दी। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने चर्चा करते हुए कहा कि मकान में उकेरी गई कलाकृतियों को राज्य शासन के सोशल मिडिया पोर्टल में भी अपलोड किया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकान में रंग रोगन के माध्यम से उकेरी गई चित्रकारी को पूरे सोशल मिडिया में सराहा गया है उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण किये जाने हेतु कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र कलेक्टर कार्यालय में वितरण किया गया था अब मकान भी बनकर तैयार होने लगे है ।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार ही वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है तथा शिविर के माध्यम से वार्ड के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है। उन्होेने शिविर में प्राप्त आवेदनों की गंभीरता से लेने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ नरेन्द्र देवांगन, श्रीमती सुष्मा सिन्हा, कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा, संतोष नामदेव, मुकेश सिन्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित हितग्राहीगण उपस्थित थे।

*किस विभाग को कितना मिला आवेदन*
जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आज विभागों कों आवेदन प्राप्त हुए।
नगर पालिका-17 आवेदन
नजूल विभाग-08 आवेदन
नया आधार कार्ड-13 आवेदन
स्वास्थ विभाग-38 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण
आयुष्मान कार्ड-56 आवेदन नया बनाये जाने हेतु
खाद्य विभाग राशन कार्ड-06 आवेदन नया/सुधार हेतु

Related Posts

” गुरुकुल के जूनियर विंग का ग्यारहवाँ नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न “

कवर्धा ! गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के जूनियर विंग (कक्षा नर्सरी से चौथी तक) के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं का नयनाभिराम, आकर्षक रंगा-रंग प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव “झलक” सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *