मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास में कमी नहीं छोड़ें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
ऊर्जा, लोक निर्माण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों में चयनित लगभग 2000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और नवनियुक्त युवा उपस्थित थे।
आप जनता के सेवक बनकर कार्य करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप और हम सब जनता के सेवक हैं। प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधायें देने के लिए सेवक बनकर कार्य करें। नौकरी को सिर्फ रोजगार नहीं समझें, यह जनता की सेवा की गारंटी है। शासकीय सेवा में आना दुर्लभ अवसर है। इसका बेहतर से बेहतर उपयोग करें, जिससे मध्यप्रदेश विकास की ऊँचाइयों को छू सके। दिल में कुछ करने की तड़प हो तो वह चैन से नहीं बैठने देती है। ऐसी ही तड़प रख कर आप संकल्प शक्ति के साथ जनता की सेवा में जुट जायें। सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण के साथ प्रदेश की प्रगति और विकास केलिए कार्य करें।
तेजी से आगे बढ़ रहा है प्रदेश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रूपए थी, जो अब बढ़ कर एक लाख 40 हजार रूपए हो गई है। मध्यप्रदेश की जीएसडीपी पहले 71 हजार करोड़ रूपए थी, जो अब बढ़कर 15 लाख करोड़ रूपए हो गई है। बिजली का उत्पादन 2900 मेगावॉट से बढ़ कर 28 हजार मेगावॉट हो गया है। चारों तरफ विकास और प्रगति के कार्य हो रहे हैं। रोजगार और कौशल, सिंचाई, शहरों के विकास, पेयजल, पंचायत, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, वन सहित हर दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने की अनंत संभावनाओं को पूरा करने में आपका योगदान बेहतर हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब से गरीब बहना अपने आपको अकेला महसूस नहीं करें, इसके लिए लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चयनित युवाओं के साथ समूह चित्र खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया।