पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व पुनः मिलने से क्षेत्र में हर्ष

कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की आज घोषित राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में इस बाबत जानकारी सार्वजनिक की गई . इस नियुक्ति की सूचना मिलते ही कवर्धा शहर सहित पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की वातावरण है. जिला भाजपा कार्यालय में जिला महामंत्री संतोष पटेल और जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता को जाहिर किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ रमन सिंह जी की इस नियुक्ति को पूरे कवर्धा के लिए गौरव का विषय मानते हुए इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में मिठाई बांटकर लोगों को बधाई भी दी. इस अवसर पर चंदन पटेल, सुनील दोषी, सतविंदर पाहुजा, सविता ठाकुर, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पीयूष टाटिया, नरेंद्र मानिकपुरी, योगेश महाजन,चीकू सिन्हा, संजय मिश्रा, पंच राम साहू, कार्तिक सोनी,बिहारी धुर्वे उपस्थित रहे.

Related Posts

आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण

आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…

जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 3 जनवरी को

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 जनवरी 2025 को आहूत की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *