इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार

कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग तथा स्मार्ट खेती के लिए मिला सम्मान

रायपुर, 25 अगस्त, 2023। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा अकादमिक/अनुसंधान संस्थान द्वारा नागरिक केंद्रिक सेवाओं पर उत्कृष्ट शोध के लिए ‘‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2023’’ स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इंदौर के ब्रिलियंट कंवेंशन सेटर में आज यहां आयोजित ई-गवर्नेंस की दो दिवसीय 26वीं राष्ट्रीय कार्यशाला में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने स्वर्ण ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं 10 लाख रूपये नकद प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रबंध सूचना प्रणाली के नोडल अधिकारी डॉ. रवि सक्सेना तथा एन.आई.सी. के वैज्ञानिक श्री अभीजित कौशिक भी उपस्थित थे। यह सम्मान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के क्रॉप डॉक्टर 2.0 मोबाइल एप्पलीकेशन के माध्यम से कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से उन्नत एवं परिवर्तनकारी स्मार्ट खेती हेतु भारत सरकार द्वारा दिया गया है। इस मोबाइल एप्पलीकेशन को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं एन.आई.सी. रायपुर द्वारा बनाया गया है। सम्मान समारोह में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी. श्रीनिवास, इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री अलकेश्वर कुमार शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 शहरों को भी सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को भारत सरकार द्वारा पूर्व में शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस मॉडल हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया जा चुका है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर निरंतर धान खरीदी का सिलसिला जारी

*अब तक 93.44 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी* *18.69 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान* *पंजीकृत…

नववर्ष पर नंदनवन जंगल सफारी बना आकर्षण का केंद्र

*लगभग 6 हजार पर्यटकों ने जंगल सफारी में उठाया आनंद* रायपुर, 02 जनवरी 2025/ राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी नए वर्ष में लोगों के लिए रोमांच भरा पल लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *