कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग ने 2 से 7 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय भागीदारी की

New Delhi (IMNB). कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। विभाग और उसके संबद्ध कार्यालय/स्वायत्त निकायों और उनके क्षेत्रीय कार्यालयों का ध्यान मुख्य रूप से अपने कार्यालयों/परिसरों में स्वच्छता को अपनाने और कार्यस्थल का माहौल बेहतर बनाने पर है।

 

डीएआरई और उसके अधीनस्थ संगठन अर्थात भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) सहित कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) और इसके क्षेत्रीय कार्यालय, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) और तीन केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) और उनके कॉलेज भी पूरे देश में विशेष अभियान चला रहे हैं। तैयारी का चरण 15 सितंबर, 2023 से शुरू हुआ जब विभिन्न श्रेणियों के तहत लक्ष्यों की पहचान की गई और सफाई के लिए स्थलों का चयन किया गया। अभियान के दौरान विशेष ध्यान रिकॉर्ड प्रबंधन, कागजी दस्तावेजों वाली फाइलों को हटाकर स्थान प्रबंधन, किसानों के साथ गांवों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने और कार्यालयों/परिसरों में कार्यस्थल अनुभव को बढ़ाने पर है।

विभाग ने विशेष अभियान 3.0 के दौरान समीक्षा के लिए कागजी दस्तावेजों वाली 19,843 फाइलों और 4,717 ई-फाइलों की पहचान की है। इसमें से अब तक कागजी दस्तावेजों वाली 6,279 फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है, जबकि कागजी दस्तावेजों वाली 4,171 फाइलों को इस अभियान के दौरान हटा दिया गया है। 4717 इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की भी समीक्षा की गई है और 1,465 को बंद करने के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 2-31 अक्टूबर, 2023 के दौरान 3326 “स्वच्छता पर विशेष अभियान” का लक्ष्य रखा गया है और इसमें से अब तक 690 ‘स्वच्छता अभियान’ आयोजित किए जा चुके हैं। लगभग 34,886 वर्ग फुट जगह मुक्त कराई गई है 10,35,731 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभियान जोरों पर है. सचिव, डीएआरई ने सभी संबंधित अधिकारियों को 31 अक्टूबर, 2023 तक सभी लंबित मामलों को ‘शून्य’ पर लाने का निर्देश दिया है और अधिकारियों को अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया है। यह अभियान 31 अक्टूबर, 2023 तक जारी रहेगा।

Related Posts

कटारिया हेल्थ एजुकेशन सचिव, पिंगुआ कोअतिरित नई जिम्मेदारी

  रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य और वित्त विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां सौंपने की घोषणा की है। आदेश…

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *