रतनपुर क्षेत्र का विकास कांग्रेस के प्राथमिकता में रहेगा, पर्यटन के नक्शे पर रतनपुर को स्थापित करने का प्रयास करूंगा-अटल श्रीवास्तव।

कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने मां महामाया का आर्शीवाद लेकर, मतदाताओं का आर्शीवाद लेने पहुंचे।

बिलासपुर, 05 नवंबर 2023। कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं, अटल श्रीवास्तव ने आज रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के कोरबाभांवर, धनुहार पारा, गांधीनगर, रानीपारा, कुम्हारपारा, यादव मोहल्ला, जोगी अमराई, करैहापारा, बाबूहाट, चैहानपारा, मौलीमाता चैक, खाल्हेपारा और कबीर आश्रम में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। 17 नवंबर को मतदान की अपील की और जनसमर्थन जूटाया।
कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने चपोरा में मतदाताओं एवं युवाओं से भेंट-मुलाकात के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोटा विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगा। कोटा में आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़े, आत्मानंद काॅलेज, आईटीआई सहित शैक्षणिक गतिविधियां तेज हो रतनपुर धार्मिक ऐतिहासिक नगरी है, रतनुपर में भारत भवन के तर्ज पर साहित्यक सम्मेलनों के लिए भवन बनाया जायेगा। खुटाघाट में पर्यटकों की सुविधा प्रदान की जायेगी। रतनपुर के मेले को राज्य एवं देश पर ख्याति मिले इसका मैं प्रयास करूंगा। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाएं पूरी की जायेगी। गैस सेलेंडर में 500 की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक सीधी सहायता, ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थापना हो ऐसा प्रयास करूंगा।
नर्मदा आश्रम एवं बड़े बरार में भी मतदाताओं एवं युवाओं के सम्मेलन को अटल श्रीवास्तव ने संबोधित किया। अटल श्रीवास्तव को नगर पालिका के वार्ड भ्रमण के दौरान भरपूर जन समर्थन मिला। आज के जन संपर्क में अटल श्रीवास्तव के साथ प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विभोर सिंह, आनंद जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, नरेंद्र बोलर, सुभाष अग्रवाल, शीतल जायसवाल, पुष्पराज कश्यप, दामोदर क्षत्री, रामगोपाल कहरा, मदन गहरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Posts

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जिले के हितग्राहियों को करेंगे स्वामित्व कार्ड का वितरण

ग्रामीण आबादी भूमि में निवासरत हितग्राहियों को मालिकाना हक प्रदाय करने का है उद्देश्य धमतरी । सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत 27 दिसम्बर को स्थानीय डॉ.शोभाराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *