New Delhi (IMNB). खान मंत्रालय के सचिव श्री वी.एल. कांथा राव ने कल कोलकाता में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के कारपोरेट कार्यालय का दौरा किया और कंपनी के कामकाज की समीक्षा की।
ताम्र भवन में स्थित एचसीएल कारपोरेट कार्यालय के अपने पहले दौरे पर आए श्री वी.एल. कांथा राव का एचसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम शर्मा ने निदेशक (ओपी) श्री संजय पंजियार, निदेशक(एम)श्री संजीव कुमार सिंह, , सीवीओ श्री उपेन्द्र कुमार पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
एक विस्तृत प्रस्तुति में श्री वी.एल. कांथा राव को कंपनी की चल रही परियोजनाओं के साथ-साथ उसकी समग्र गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। बैठक के दौरान श्री वी.एल. कांथा राव ने एचसीएल के वरिष्ठ कार्यकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की। भारत में एकमात्र तांबा खननकर्ता के रूप में कंपनी की विशिष्ट स्थिति की सराहना करते हुए उन्होंने सभी से तांबा अयस्क और मेटल-इन-कंसेंट्रेट के उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया।
श्री वी.एल. कांथा राव ने कहा कि खान मंत्रालय प्रशासनिक और नीतिगत मामलों में हर संभव समर्थन, सहयोग और सहायता प्रदान करेगा। श्री राव ने एचसीएल कर्मियों को कंपनी का उज्जवल भविष्य बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया।
***