राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा 26 से 29 तक दिसम्बर से बस्तर संभाग का दौरा

रायपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश प्रदेश पदाधिकारी की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए छत्तीसगढ़ के पांच संभागों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई।

जिसमें सर्वप्रथम रायपुर संभाग के लिए प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर को प्रभारी नियुक्त किया। गया वहीं सह प्रभारी के रूप में अशोक और देवदत्त साहू बनाए गए। दुर्ग संभाग के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू को प्रभारी बनाया गया वहीं होरीलाल सिन्हा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया।

बिलासपुर संभाग के लिए प्रदेश महामंत्री डॉक्टर खिलावन साहू को प्रभारी बनाया गया वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मानिकपुरी सह प्रभारी नियुक्त की गई। बस्तर संभाग के लिए प्रदेश मंत्री निर्देश दीवान को प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं भूपेंद्र चंद्राकर को सह प्रभारी बनाया गया। इसी तरह सरगुजा पर संभाग के लिए मनोज गुप्ता को प्रभारी बनाया गया। उपेंद्र गुप्ता को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी संभाग प्रभारी व सह प्रभारी गण आने वाले दिनों में पूरे संभागों में बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 16 दिसंबर से 25 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा, विश्वकर्मा योजना, तथा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित करना है।

राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रवास कार्यक्रम आयोजित करेगी।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने बताया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सबसे पहले बस्तर संभाग में प्रवास कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके तहत 26 दिसंबर को 2:00 बजे कांकेर में बैठक करेंगे।कोंडागांव में रात्रि विश्राम करेगी 27 दिसंबर को 11:00 बजे
कोंडागांव में बैठक आयोजित कर जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेगी 28 दिसंबर को दंतेवाड़ा में 12:00 बजे बैठक आयोजित कर बीजापुर सुकमा दंतेवाड़ा तीनों जिला के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी के साथ बैठक करेगी 29 दिसंबर को मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के पश्चात 29 दिसंबर को नारायणपुर में 11:00 बजे बैठक होगी। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में राकेश चंद्राकार, खिलावन साहू, निर्देश दीवान, देवदत्त साहू, भगवान यादव, छगन साहू, श्रवण यदु, नरेंद्र निर्मलकर, रमेश सोनवानी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थें।

Related Posts

महेश गागड़ा बने ‘छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ’ के नए प्रदेश अध्यक्ष: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

रायपुर 22 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री महेश गागड़ा को छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी हैं।छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ के पदाधिकारियों ने…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *