राजधानी रायपुर में होगी अनिरुधाचार्य जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमी करेंगे कथा श्रवण

रायपुर । देश के प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुधाचार्य राजधानी रायपुर में इसी माह आ रहे है। श्री सत्यनारायण बाजारी (मन्नू भाई) की स्मृति में 19 से 25 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान, श्रीनगर रोड में होने जा रहा है। भारत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संकल्पित व विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य अनिरुधाचार्य महाराज कथा वाचन करने पहली बार राजधानी रायपुर आ रहे है। उनके आगमन के बाद 18 जनवरी को भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा शाम को 6 बजे निकलेगी जिसमें श्री अनिरुधाचार्य महाराज विराजमान होंगे। कथा रोजाना दोपहर को 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी के साथ महाराज के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर होगा। 23 जनवरी को विशाल धर्मसभा हिन्दू हृदय सम्राट व हैदराबाद के भाग्यनगर से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह शामिल होंगे। उक्त जानकारी रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के गौतम शर्मा, कान्हा बाज़ारी, विकास सेठिया, अभिषेक अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि बांके बिहारी चरण सेविका की श्रीमती सुनीता सत्यनारायण बाजारी व गुढिय़ारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से राजधानी रायपुर के वासियों को पहली बार विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज के श्रीमुख से 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमियों को गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर में कथा श्रवण करने का लाभ प्राप्त होगा। श्री अनिरुधाचार्य महाराज ने संकल्प लिया है कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाता तब तक वे लोगों को जागरुक करते रहेंगे। श्री अनिरुधाचार्य महाराज की श्रीमद भागवत कथा की तैयारियों को लेकर समिति का भी गठन किया है जो अपने-अपने कार्य में जुटे हुए है। कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने काफी व्यापक व्यवस्था कर रखी है ताकि श्रद्धालु श्री अनिरुधाचार्य महाराज की कथा बिना कोई परेशानी के सातों दिन श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकें। कथा श्रवण करने के लिए 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन शामिल होंगे वहीं 20 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कथा श्रवण के लिए पहुंचेंगे। मथुरा से आए कलाकारों के द्वारा भव्य राम दरबार बनाया जा रहा है जहां 22 जनवरी को कृष्ण जन्मोत्सव के साथ भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। कथा श्रवण करने के लिए लगभग 3 से 4 लाख लोगों की आने की संभावनाओं को देखते हुए डब्ल्यूआरएस मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही बुजुर्गों के आने-जाने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा समिति की ओर से चलाया जाएगा।

गौतम शर्मा ने बताया कि कथा के मुख्य आयोजक ओमप्रकाश बाजारी (कल्लू), सुनील बाजारी (बिल्लू) तथा कृष्णा बाजारी (कान्हा) है। इसके अलावा आयोजक परिवार में मनोहर, रमाशंकर, सुनील, प्रमोद, संजय, गौतम, सुनील (राजा), सुमित, जसमीत, सोनू, उमेश, किशन, निश्चय, वैभव, मयंक, संचय, रजत, केशव, शिवराज (लल्ला), कुँवर एकांश, राघव, कुँवर रुद्राक्ष एवं समस्त बाजारी परिवार एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति गुढिय़ारी के लोग शामिल है।

कान्हा बाज़ारी व ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा करने के लिए परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज 18 जनवरी, गुरुवार की दोपहर को राजधानी रायपुर पहुंच रहे है जहां आयोजन समिति के सदस्य उनका भव्य स्वागत करेंगे। शाम को 6 बजे भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जिसमें परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज शामिल होंगे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी, इस दौरान जगह-जगह पर अनिरुधाचार्य महाराज का स्वागत किया जाएगा। कथा रोजाना दोपहर को 1 बजे से शाम को 4 बजे तक होगी जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी, फेसबुक व यूट्यूब चैनल कृष्णा कान्हा बाजारी, इस्ट्राग्राम के पेज कृष्णा शर्मा 4 बीजेपी पर किया जाएगा।

विकास सेठिया व अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि 19 जनवरी, शुक्रवार को देव प्रतिष्ठा, भागवत महात्म्य एवं शुकदेव आगमन, 20 जनवरी, शनिवार को विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र, 21 जनवरी, रविवार प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष, 22 जनवरी, सोमवार वामनावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव, 23 जनवरी, मंगलवार बाललीला, माखनचोरी, गोवर्धनपूजा एवं छप्पन भोग, 24 जनवरी, बुधवार रुक्मिणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र तथा 25 जनवरी, गुरुवार को नवयोगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध पर परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज श्रद्धालुजनों को कथा श्रवण कराएंगे। 25 जनवरी को ही कथा की विश्रांति होगी और रोजाना कथा समाप्ति के बाद श्रद्धालुजनों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान आयोजको ने वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। वही 2,,3 लाख लोगो के आने को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *