New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 के विजेताओं को बधाई दी है। खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों और अटूट समर्पण को स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने न केवल अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय ध्वज का भी मान बढ़ाया है।
एक्स पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 समारोह के बारे में राष्ट्रपति के पोस्ट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा;
“राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 के प्रख्यात विजेताओं को बधाई। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां और अटूट समर्पण हमारे देश के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने न केवल अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय ध्वज का भी मान बढ़ाया है।”