25 से रामलला की अद्भुत झांकी से राममय होगा स्वदेशी मेला भारत के कोने-कोने से मेले में शामिल होंगी नायाब कलाकृतियां

आज से रामलला की अद्भुत झांकी से राममय होगा स्वदेशी मेला
भारत के कोने-कोने से मेले में शामिल होंगी नायाब कलाकृतियां
रायपुर। विगत 20 वर्षों से स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बना स्वदेशी मेला इस बार अनूठा और विशिष्ट सौगातों से भरा होगा। जहां रामलला बालक राम की अद्भुत झांकी से मेला में राममय वातावरण छाया रहेगा, वहीं भारत के विभिन्न राज्यों के कोने-कोने के आईं नायाब कलाकृतियां, सामग्रियां, मनोरंजन तथा स्वाद के खजाने, झूले, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विविध प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।
भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित 7 दिवसीय स्वदेशी मेला साइंस काॅलेज मैदान में 25 से 31 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। मेले का भव्य उद्घाटन आज शाम 7 बजे माननीय उप मुख्यमंत्री छ.ग.शासन अरूण साव के मुख्य आतिथ्य एवं बृजमोहन अग्रवाल केबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में होगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत, विधायक ग्रामीण मोतीलाल साहू, सभापति नगर पालिक निगम प्रमोद दुबे, अखिल भारतीय सह संगठक स्वदेशी जागरण मंच सतीश कुमार, संयुक्त निदेशक मंचासीन रहेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद उप मुख्य मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकारों एवं स्थानीय उत्पादकों द्वारा लगाये गए 400 से अधिक स्टाॅलों में प्रदर्शित अनूठी कलाकृतियों एवं साम्रगियों का अवलोकन करेंगे। मेले के संयोजक अमर बंसल ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्रतिष्ठा समारोह को जिस तरह से संपूर्ण देश व विदेश में उल्लासमय दीपावली की तरह भव्यता और गरिमा प्रदान की गई उसी तरह मेले में उड़ीसा के कलाकारों द्वारा अयोध्या के रामलला के मंदिर का भव्य प्रतीकात्मक झांकी थर्माकोल से तैयार की गई है जिसमें बालक राम की मनोहारी छबि के दर्शन सभी कर सकेगें। उद्घाटन समारोह में कथक नृत्य एवं लोकनृत्यों की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी। मेले की तैयारियों को भव्यता के साथ परिपूर्ण करने में मेला सह संयोजक ललित जैन, नवीन शर्मा, प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच जगदीश पटेल, प्रबंधक सुब्रत चाकी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, जी आर जगत, शताब्दी पांडेय, सुनीता चंसौरिया, संजय चैधरी, रामनारायण व्यास, प्रवीण देवड़ा, इंदिरा जैन, सहित सभी मेला आयोजन समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

कांगेर वैली विद्यालय में वीर वंदन एवं सारांकन की मनोरम झांकियां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

  रायपुर 21 दिसंबर 2024/रायपुर के डे बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका थीम मानवीय मूल्यों पर रखा गया था। इस कार्यक्रम में छोटे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *