महासमुंद जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

*शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

*शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित*

*स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति*

रायपुर, 26 जनवरी 2024/ महासमुंद जिले में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इस अवसर पर पुलिस जवानो और स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
मुख्य समारोह मंें स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में खुली जीप में भ्रमण कर जनता का अभिवादन स्वीकार्य किया। परेड कमांडों परिचय के बाद हर्ष के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। इस मौके पर आम-नागरिकों और स्कूली बच्चों को उन्होंने गणतंत्र दिवस बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में श्री अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा भी उपस्थित थे।
मिनी स्टेडियम में आयोजित किये गए इस समारोह में महासमुंद जिले के रंग-बिरंगी परिधानों से सजे लगभग 1000 स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर तैयार की गई झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सेजेस अंग्रेजी माध्यम महासमुंद, द्वितीय स्थान शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद और तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद ने प्राप्त किया। इसी प्रकार विभागीय झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग, द्वितीय स्थान स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय स्थान उद्यानिकी-क्रेडा विभाग ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, अनेक जनप्रतिनिधि पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य-नागरिक और बड़ी संख्या में आम-नागरिक एवं स्कूली बच्चें उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

कांगेर वैली विद्यालय में वीर वंदन एवं सारांकन की मनोरम झांकियां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

  रायपुर 21 दिसंबर 2024/रायपुर के डे बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका थीम मानवीय मूल्यों पर रखा गया था। इस कार्यक्रम में छोटे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *