उत्तर बस्तर कांकेर : एलईडी वैन और कला जत्था के माध्यम से लोगों को दी जा रही शासन की योजनाओं की जानकारी

जनसम्पर्क विभाग के एलईडी वाहन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर बस्तर कांकेर, 13 फरवरी 2024/ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के दूरस्थ अंचलों में आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज एलईडी से लैस प्रचार वाहन को कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज जिला कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में यह एलईडी वाहन आज से जिले के चिन्हांकित हाट-बाजारों एवं ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी और ग्रामीणों को ऑडियो-विजुअल के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। साथ ही इन गांवों में कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम श्री एस. अहिरवार, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री टी.एस. सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आज से प्रचार-प्रसार रथ (एलईडी वाहन) के जरिए ग्रामीण स्तर पर योजनाओं की पहुंच सुगम बनाने जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी ब्लॉक के चिन्हांकित गांवों में भेजा जा रहा है। इसके तहत् कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पीढ़ापाल, देवरी, कोदागांव, नवागांव, धनेलीकन्हार और तेलावट में एलईडी वैन के माध्यम से तिथिवार योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी तरह नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम जामगांव, घोटियावाही, भनसुली, नरहरपुर, उमरादाह और अमोड़ा, चारामा ब्लॉक के ग्राम लखनपुरी, चारामा, हल्बा, गितपहर, हाराडुला, शाहवाड़ा, भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कोरर, कच्चे, भानबेड़ा, भानुप्रतापपुर, आसुलखार और संबलपुर, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल, हाटकोंदल, कोदापाखा, कोण्डे, कोड़ेकुर्से, जाड़ेकुर्से, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा, करकानार, चारगांव, बड़गांव, बांदे, पखांजूर तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के अंतागढ़, ताड़ोकी, आमाबेड़ा और उसेली में एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Related Posts

छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम

*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *