आज प्रेस वार्ता में प्रदेश किसान अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता को व्यापार का दर्जा दे दिया था l जीवनदायनी कोडार बाँध का पानी रोकने और 200 गाँवों के किसानों को उजाड़ने का षडयंत्र कर करणी कृपा प्रा. लि. से छत्तीसगढ़ शासन ने सौदा कर लिया था l किसान मोर्चा ने 2 साल 1 दिन गांधीवादी सत्याग्रह कर किसान मोर्चा ने किसानों के लिए पानी सुरक्षित कराया, उद्योग ने किसानों से समझौता किया और छोड़ कोडार बाँध का पानी दिया l वर्तमान में आन्दोलन स्थगित है एवं न्यायालय फैसले को मानने के लिए दोनों पक्ष तैय्यार l अनिल दुबे ने बताया की पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, सचिव अनिल टुटेजा, जिलाधीश राणु साहू, सचिव समीर, आबकारी सचिव त्रिपाठी, आई. जी. आरिफ शेख, आकाश राव, पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन थाने में दुकान लगाकर अपराध कराकर पैसे उगाही का धंधा कर रहे थें जिसका मुख्यमंत्री कार्यलय राजधानी मुख्य केन्द्र था l
स्वरोजगार स्थापित कर लोकेश 05 अन्य युवाओं को दे रहे रोजगार
हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद उद्यम शुरू कर परिवार को बनाया आत्मनिर्भर जगदलपुर । जगदलपुर शहर के गीदम रोड तेतरखुटी निवासी नवयुवक लोकेश साहू अपनी हायर सेकंडरी की पढ़ाई…