6 मई को मतदान सामग्री वितरण, केआईटी में तैयारियां अंतिम चरण में, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

55 काउंटर से बटेंगे तीन विधानसभा क्षेत्रों के 804 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री, धरमजयगढ़ विधानसभा के 281 मतदान केंद्रों हेतु सामग्री डाइट धरमजयगढ़ से होगी वितरित

कलेक्टर गोयल ने पूरे परिसर और पार्किंग में पेयजल की  व्यवस्था के दिए निर्देश

मतदान दलों की रवानगी और वापसी हो सुगम, पार्किंग स्थल को व्यवस्थित करने किया निर्देशित, मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए पार्किंग में लगाया जाएगा पूरे परिसर का मैप

हर मतदान दल के लिए प्रदान की जा रही जरूरी दवाओं युक्त मेडिकल किट

रायगढ़ । लोकसभा निर्वाचन के लिए 07 मई को मतदान होना है। जिसके लिए मतदान दलों को 06 मई को रवाना किया जाएगा। जिले की तीन विधानसभाओं रायगढ़, लैलूंगा और खरसिया के लिए मतदान सामग्री का वितरण केआईटी कॉलेज परिसर से होगा। यहां सामग्री वितरण के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज नोडल अधिकारियों के साथ वितरण स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप देने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पांडेय, सीएसपी श्री आकाश शुक्ला व एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री गोयल ने विधानसभावार पोलिंग मटेरियल किट और ईवीएम वीवीपैट मशीन के वितरण की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के दलों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से सामग्री निकालकर वितरण के लिए अलग अलग रूट निर्धारित किया गया है, जो कि सीसीटीवी की निगरानी में है। सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर इसके अनुसार अपनी तैयारी पूरी कर लें। कलेक्टर श्री गोयल ने हर विधानसभा के अनुसार मतदान दलों को सामग्री प्रदान करने अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। जिसपर काउंटर वार मतदान केंद्रों की जानकारी फ्लेक्स से प्रदर्शित की गई है। कलेक्टर श्री गोयल ने यहां पर्याप्त संख्या में कूलर और पंखे लगाने के निर्देश दिए। अनाउंसमेंट के लिए व्यवस्थित माइक सिस्टम और लाइटिंग लगाने के लिए निर्देशित किया। कर्मचारियों के लिए पेयजल और ओआरएस की व्यव्स्था हर विधानसभा के लिए बने काउंटर में पृथक से करने के निर्देश दिए, साथ ही यहां फ्लेक्स भी लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे कर्मचारियों को असुविधा न हो।

कलेक्टर श्री गोयल ने परिसर में मेडिकल हेल्प सेंटर को लेकर भी निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मेडिकल हेल्प सेंटर में सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक हो। इसके साथ ही परिसर में आपात कालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस भी तैनात होनी चाहिए। कलेक्टर श्री गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने पुलिस वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गोयल ने परिसर में मतदान दल के लिए सशुल्क नाश्ते व भोजन की व्यवस्था के संबंध में भी खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खाने पीने की ताजा सामग्री रखी जाए। भोजन वाली जगह को व्यवस्थित किया जाए जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने परिसर में पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी को पर्याप्त संख्या में साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम खरसिया डॉ प्रियंका वर्मा, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक, डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय, ईई पीडब्ल्यूडी श्री अमित कश्यप, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पार्किंग हो सुव्यवथित, दलों की रवानगी व वापसी हो सुगम, पूरे परिसर का मैप लगाने के निर्देश

  • Related Posts

    सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले में एक लाख से अधिक आवेदन मिले

    अब होगा समस्याओ का समाधान, जिले में दिखा उत्साह समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन लेने की प्रक्रिया को लोगों ने बताया सराहनीय पहल धमतरी । सुशासन तिहार से लोगों…

    एक देश-एक चुनाव” से समय, श्रम व धन की बचत होगी, समूचा देश बार बार के चुनाव से मुक्ति चाहता है – अशोक बजाज

    रायपुर / भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया में भारत की साख बढ़ी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण केवल वादा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले में एक लाख से अधिक आवेदन मिले

    सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले में एक लाख से अधिक आवेदन मिले

    एक देश-एक चुनाव” से समय, श्रम व धन की बचत होगी, समूचा देश बार बार के चुनाव से मुक्ति चाहता है – अशोक बजाज

    एक देश-एक चुनाव” से समय, श्रम व धन की बचत होगी, समूचा देश बार बार के चुनाव से मुक्ति चाहता है – अशोक बजाज

    समीक्षा बैठक में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका पंडरिया अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा की

    समीक्षा बैठक में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका पंडरिया अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा की

    होमगार्ड विभाग में महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की लिखित परीक्षा 22 जून को

    होमगार्ड विभाग में महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की लिखित परीक्षा 22 जून को