
गोरखपुर में स्थापित यह आवासीय विद्यालय गरीब, वंचित, अनाथ और श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 06 से 12 तक निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा मुहैया कराकर उनके जीवन को ज्ञान के आलोक से आलोकित कर रहा है।
इसके साथ ही खेलों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को भी यहां प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के माध्यम से यहां के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
वंचित बच्चों के भविष्य को संवारने में मददगार साबित हो रहे अटल आवासीय विद्यालय द्वारा युवाओं की एक ऐसी पौध विकसित होगी, जो पूरी दुनिया में भारतीय मूल्यों के सशक्त ध्वजवाहक बनेगी।