लकड़बग्घों के झुंड ने गांव पर हमला करके 13 बकरियों को मार डाला

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लकड़बग्घों के झुंड ने हमला करके 13 बकरियों को मार डाला जबकि आठ बकरियां घायल हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत रौंदा गांव में सोमवार-मंगलवार रात लकड़बग्घों के हमले में 13 बकरियों की मौत हो गई है तथा आठ बकरियां घायल हो गई.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण सावत निषाद को नियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा और गांव में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मुनादी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि रौंदा गांव में सोमवार-मंगलवार रात लगभग तीन बजे लकड़बग्घों के झुंड ने गांव के निवासी सावत निषाद की बाड़ी में हमला किया. उन्होंने बताया कि वहां 21 बकरियां बंधी हुई थी और लकड़बग्घों ने 13 बकरियों को मार डाला. उन्होंने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने लकड़बग्घों को वहां से भगाया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस दल मौके पर पहुंच गया था.

  • Related Posts

    जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का हुआ आयोजन

    आम जनता के साथ बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक व्यवहार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश सभी योजनाओं का शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाएं लाभ- कलेक्टर जशपुरनगर । बुधवार को जिला कार्यालय…

    सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

    खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश जशपुरनगर । सरगुजा कमिश्नर श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने विगत दिवस जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *