
संवाददाता राजेश कुमार
अंतागढ ब्लॉक के ताडोकी क्षेत्र मे आज पिछडा वर्ग समाज का बैंठक किया गया जिसमें दिनांक 3-09-2023 में बस्तर संभाग में सभी पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के मार्ग दर्शन के आधार पर पिछड़ा वर्ग समाज का सात सुत्रि मांग को लेकर आगामी 13-09-2023को राजा राव पठार में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में जाने के लिए आज ताडोकी क्षेत्रों से आए पिछड़ा वर्ग समाज का बैंठक सामुदायिक भवन खाले पारा में रखा गया था।जिसमें सर्व सहमति से संगठन कोऔर मजबुति प्रदान करने व उग्र आंदोलन में बंडचड कर भाग ले कर अपनी मांगों को राज्य और प्रदेश स्तर पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया जय पिछडा वर्ग समाज बस्तर संभाग