‘सिविल सेवा में महिलाएं’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन 08.03.2024 को किया जाएगा

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का उत्सव मनाएगा

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस वेबिनार को खेल मंत्रालय की सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव और उपभोक्ता कार्य विभाग की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी संबोधित करेंगी

New Delhi (IMNB). महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए हर वर्ष 8 मार्च को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (आईडब्ल्यूडी) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाले विभिन्न मुद्दों और लैंगिक समानता हासिल करने के उद्देश्य से आवश्यक नीतिगत उपायों पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है।

 

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में 8 मार्च, 2024 को दोपहर 3 बजे “सिविल सेवा में महिलाएं” विषय पर वर्चुअल माध्यम से एक गोलमेज वेबिनार आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में सभी मंत्रालयों/विभागों, राज्य प्रशासनिक सुधार विभागों और जिला कलेक्टरों के अधिकारी भाग लेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017NET.jpg

इस वेबिनार की मुख्य वक्ताओं के रूप में भारत सरकार के खेल विभाग में सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की सचिव श्रीमती अनीता प्रवीण और उपभोक्ता कार्य विभाग की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती निधि खरे शामिल हैं।

*****

Related Posts

सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजित

जगदलपुर । सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर और प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत कृषि एवं सहकारिता विभाग के द्वारा कृषक संगोष्ठी एवं कृषको को बीज वितरण…

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में सहकारिता को मजबूत करने विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा के हर किसान और गरीब के कल्याण के लिए सहकारिता पर बल दिया जा रहा है त्रिपुरा के किसान नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *