आप ने किया छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणापत्र समिति का एलान , 21 सदस्यीय चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन ,पार्टी ने 13 प्रवक्ताओं की भी लिस्ट की जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए AAP ने रविवार (06 अगस्त 2023) को प्रदेश चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया। जिसकी जानकारी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडीया और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। हरदीप सिंह मुंडीया ने बताया कि AAP ने चुनाव घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता आनंद प्रकाश मिरी को सौंपी है।

हरदीप सिंह मुंडीया ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि घोषणापत्र समिति में अन्यतम शुक्ल प्रदेश सचिव की भूमिका में हैं। वहीं, 21 सदस्यों वाली समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह और वदूद आलम सहित आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेताओं को जगह दी गई है। साथ ही मौके पर पार्टी ने 13 प्रवक्ताओं की लिस्ट भी जारी की है।

वहीं, ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य की प्रवक्ता सूची जारी करते हुए बताया कि गोपाल साहू, आनंद प्रकाश मिरी, आकांशा सिंह, भानुप्रकाश चंद्रा, मेहरबान सिंह, विशाल केलकर, एड. प्रियंका शुक्ला, उत्तम जयसवाल, विजय कुमार झा, तरूणा सबे बेदरकर, तेजेंदर तोडेकर, अन्यतम शुक्ल और सीए गुलाब केडीया प्रदेश के प्रवक्ता बनाए गए हैं।

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ राज्य के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है आनंद प्रकाश मिरी, अध्यक्ष
अन्यतम शुक्ल, सचिव कोमल हुपेंडी, सदस्य
. गोपाल साहू, सदस्य
. आकांक्षा सिंह, सदस्य
. वदूद आलम, सदस्य
भानुप्रकाश चंद्रा, सदस्य
. सूरज उपाध्याय, सदस्य
. विशाल केलकर, सदस्य
. उत्तम जयसवाल, सदस्य . प्रियंका शुक्ला, सदस्य
धरम दास भार्गव, सदस्य
दुर्गा झा, सदस्य
शीत चंद्राकर, सदस्य
मेहरबान सिंह, सदस्य
. प्रकाश ठाकुर, सदस्य
सलीम काजी, सदस्य
डी.पी. यादव, सदस्य
डॉ. एसके अग्रवाल, सदस्य . अमित हिरवानी, सदस्य
. तरूणा सबे बेदरकर, सदस्य

Related Posts

जिला अस्पताल बसंतपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ – नागरिकों को मिलेगी कम दर पर जीवन रक्षक दवाईयां राजनांदगांव 25 दिसम्बर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं सुशासन दिवस पर जिला अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के श्री सचिन बघेल, समाजसेवी श्री रमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री सचिन बघेल ने कहा कि जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र खुलने से नागरिकों को कम कीमत पर जीवन रक्षक एवं नियमित दवा लेने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। श्री रमेश पटेल ने कहा कि शासन द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को पूरी सुविधा मिल सके एवं वाजिब कीमत पर दवा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। अतिथियों द्वारा जिला अस्पताल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. आर तुलावी, सिविल सर्जन डॉ. सीआर चंद्रवंशी, रेडक्रास के सहसचिव श्री सुशील जैन, प्रबंधक सह जिला संगठक रेडक्रास श्री प्रदीप शर्मा, श्री अखिलेश सिंह, श्री खोमेश साहू, सुश्री हेमप्रभा सिन्हा, श्री दीपक नेताम, श्री सुखदेव राऊत, डॉ. आरके नेताम, श्री महेश नेताम सहित जिला अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित थे।

जिला अस्पताल बसंतपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ – नागरिकों को मिलेगी कम दर पर जीवन रक्षक दवाईयां राजनांदगांव 25 दिसम्बर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री…

सुशासन दिवस: सूरजपुर जिले में 4729 प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन

*विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े* रायपुर, 25 दिसम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *