Saturday, September 7

विधायक छन्नी साहू पर जानलेवा हमले की घटना पर AAP का बड़ा बयान

*खुज्जी विस क्षेत्र विधायक पर हमले की घटना पर प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने उठाए सवाल*

*छन्नी साहू पर जानलेवा हमला प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुर्दशा का उदाहरण- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप*

*विधायक सुरक्षित नहीं है तो जनता ऐसी सरकार पर क्या भरोसा करेगी- कोमल हुपेंडी*

*महिला सुरक्षा व शराबबंदी के वादों पर बनी सरकार में शराबी द्वारा महिला विधायक पर हमला- कोमल हुपेंडी*

*भूपेश सरकार में विधायक जन प्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी, व्यापारी और नेता कोई सुरक्षित नहीं- कोमल हुपेंडी*

*रायपुर, 21 अगस्त 2023*

राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा विधायक छन्नी साहू पर एक हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सत्ताधारी दल के कांग्रेस विधायक पर हुए इस हमले पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि जब जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो छत्तीसगढ़ की आम जनता की स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है।

‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू पर शराबी द्वारा चाकूबाजी करना प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुर्दशा का उदाहरण है। छन्नी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ, बाक़ी प्रदेश की बहनों से निवेदन है कि अपनी सुरक्षा के लिये स्वयं सचेत रहें। इस घटना ने सरकार के सुरक्षा संबंधी दावों का पोल खोल कर रख दिया है। प्रदेश में जब विधायक ही असुरक्षित हैं तब आम महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर स्वत: सवालिया निशान लग जाता है।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि भूपेश राज में पूरे प्रदेश में भय और दहशत का वातावरण है। महिला सुरक्षा और शराबबंदी सरकार के प्राथमिक वादे थे। लेकिन आज अपराधी शराब पीकर महिला विधायक पर चाकू से हमला कर रहे हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी अब सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब विधायक जन प्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी, व्यापारी, नेता कोई सुरक्षित नहीं है।

साथ ही कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश अपराधियों को अघोषित शह प्राप्त है। अब वो किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधी अब राह चलते चाकूबाजी और गोलीबारी कर लोगों पर हमला कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है की छत्तीसगढ़ में सरकार जैसी कोई संस्था रह ही नहीं गई है। सरकार के नाम पर एक ऐसा ढांचा खड़ा हुआ है जिसमें चेतना शक्ति और संवेदना नहीं है। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और राज्य में गुंडाराज कायम हो चुका है।

दरअसल, रविवार को खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू जोधरा गांव में भूमि पूजन के क्रार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम स्थल पर आसपास के गांव से आए लोगों की भीड़ जमा थी। इसी दौरान भीड़ में से आरोपी ने पीछे से आकर विधायक पर हमला कर दिया, जिससे उनकी कलाई में चोट आई है। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *