
डॉ. एस.एन. मिश्रा, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा के मार्गदर्शन में आज जिला पशु चिकित्सालय, कोरबा में एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर के अंतर्गत जिले के सभी पशु चिकित्सकों को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान 6 मेल एवं 2 फीमेल श्वानों की स्पे-न्यूटर सर्जरी सफलतापूर्वक की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी पशु चिकित्सकों ने बड़े उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया। सर्जरी के उपरांत श्वानों के लिए पशु चिकित्सालय परिसर में अस्थायी सेल्टर की व्यवस्था की गई है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नगरीय निकाय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आवारा श्वानों को एंटी-रेबीज टीकाकरण भी किया जा रहा है, जिससे जनस्वास्थ्य एवं पशु कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में 16 दिसम्बर 2025 को ग्राम जेलगांव में एबीसी एवं एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।







