
The Final Cut’ 4K रिस्टोर के साथ आज यानी 12 दिसंबर 2025 को फिर से सिनेमाघरों में लौट आई है. ओरिजिनल क्लाइमैक्स और दो डिलीटेड सीन जोड़कर इसे नए रूप में पेश किया गया है. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने पहली बार बड़े पर्दे पर शोले देखने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ अब बड़े पर्दे पर लौट रही है. आज यानी 12 दिसंबर 2025 को ‘Sholay: The Final Cut’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस नई 4K वर्जन में फिल्म को पूरी तरह रिस्टोर किया गया है और इसमें ओरिजिनल क्लाइमैक्स के साथ दो डिलीटेड सीन भी शामिल किए गए हैं. पहले यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी और यह भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है.
अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्म के इस री-रिलीज पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अब तक की सबसे बड़ी अनकही कहानी! शोले को बड़े पर्दे पर पूरी शान से देखने का बेसब्री से इंतजार है. मैंने शोले को बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखा, सिर्फ टीवी और वीएचएस/डीवीडी पर ही देखा है. यह मेरा जिंदगी भर का सपना रहा है.”








