छतीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 से 30 तक रायपुर में प्रदेश युवा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश भर के लगभग 4 हजार लोग सम्मिलित हुए,जिसमे 18 अलग अलग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गयी ,साथ ही अन्य बड़े सांस्कृतिक व साहित्यिक आयोजन हुए जिसमे नगर के प्रतिभावान युवा अभिषेक पाण्डेय ने तात्कालिक भाषण में सब को हराते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया ,जिसमे अतिथि उमेश पटेल मंत्री युवा कल्याण विभाग ,युवा आयोग अध्यक्ष, राज्य सचिव,डारेक्टर युवा विभाग ने अभिषेक को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व राशि देकर सम्मानित किया । अभिषेक 2016 से इस प्रतियोगिता में विजेता रह लगातार अपना स्थान बनाते आ रहे है, और पूर्व में भी युवा उत्सव का राष्ट्रीय स्तर में छतीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर शहर जिले का नाम रोशन कर चुके है उनकी यह उपलब्धि अन्य युवाओं को इस क्षेत्र में प्रेरणा देती है।यह युवा उत्सव शासन द्वारा आयोजित केंद्र और राज्य की सबसे बड़ी ओपन प्रतियोगिता होती हैं जिसमे 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता हैं,इस प्रतियोगिता में पहले से कुछ क्या बोलना है तय नहीं होता,तुरंत सब के सामने जज द्वारा तय की गयी पर्ची में बोलना होता हैं अभिषेक अपने से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को हरा ब्लॉक,जिला,सम्भाग को जीतते हुए क्वालीफाई कर प्रदेश पहुचे थे। ज्ञान हो कि अभिषेक को भारतीय छात्र संसद विज्ञान भवन दिल्ली, आईसेक्ट विश्व विद्यालय भोपाल,एम आई टी कॉलेज पुणे में चयनित वक्ता के रूप में भाषण देने बुलाया जा चुका है। पूर्व में वो निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष कवर्धा, भारत की पहली और अनोखी प्रतियोगिता जीत छत्तीसगढ़ श्रेष्ठ शैडो कलेक्टर भी रह चुके है। साथ ही मंच संचालक, विषय वक्ता,कवि तथा युवाओं के लिए व सामाजिक कार्य करते रहते है ,अभिषेक को इस सफलता के लिए जिला कलेक्टर,युवा कल्याण विभाग,परिजन व अन्य सभी ने शुभकामनाएं दी।