कस्टम मिलिंग चावल जमा में विलंब करने पर 3 मिलर्स पर की गई कार्रवाई

– 6800 क्विंटल धान एवं 2750 क्विंटल चावल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया
राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग अंतर्गत चावल जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। जिले में अब तक एफसीआई में 99842 मिट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में कुल 16067 मिट्रिक टन अरवा चावल जमा किया जाना शेष है। जिले में अब तक लगभग 76 प्रतिशत कस्टम मिलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के सभी राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा के कार्य में प्रगति लाने तथा शेष 24 प्रतिशत चावल जमा कराने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी को सभी राईस मिल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी ने बताया कि जिले के राईस मिलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में तीन राईस मिलों की जांच एवं भौतिक सत्यापन में धान व चावल की कमी पाई गई। कार्रवाई में माँ परमेश्वरी राईस मिल चारभाठा डोंगरगढ़ से 800 क्विंटल धान एवं 1000 क्विंटल चावल, श्री श्याम इंडस्ट्रीज महराजपुर छुरिया से 500 क्विंटल धान एवं 1450 क्विंटल चावल तथा मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट डोंगरगढ़ से 4000 क्विंटल धान एवं 1800 क्विंटल चावल कुल 6800 क्विंटल धान एवं 2750 क्विंटल चावल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया और संबंधित राईस मिलर्स को नोटिस जारी कर प्रकरण न्यायालय कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Related Posts

कुल्लु मनाली  में आयोजित शिविर में शामिल हुए जिले के स्काउट-गाइडर

राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा पंजाब राज्य के अमृतसर जिले के कुल्लु मनाली में आयोजित राज्य स्तरीय स्काउट-गाइडर हाईक में प्रदेश के 104 सक्रिय स्काउटर…

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में राष्ट्रीय गणित दिवस का हुआ आयोजन

कक्षा छठवीं को खजाने की खोज का खेल खिलाया गया – खेल-खेल में बच्चों को गणित के विभिन्न तथ्यों एवं कठिन लगने वाली विभिन्न जानकारियों को बताया गया राजनांदगांव 23…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *