संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही, राइस मिल सील

अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ खाद्य, राजस्व, डी.एम.ओ., मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को जय अम्बे राइस मिल एवं जय अम्बे एग्रोटेक, कांतिप्रकाशपुर में मिल की जांच की गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि दोनों मिल एक ही परिसर में है, जांच के समय मिल के संचालक राजीव मित्तल मौके पर उपस्थित रहे। दोनों मिल का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें धान की स्टॉक लगभग 43,643 बोरी यानी 17457.20 क्विंटल एवं चावल अरवा 590.50 क्विंटल, चावल उसना 2611.50 क्विंटल मौके पर उपलब्ध पाया गया।

उन्होंने बताया कि कस्टम मिलिंग 2023-24 का जय अम्बे राइस मिल में 21,550 क्विंटल एवं जय अम्बे एग्रोटेक में 21,550 क्विंटल चावल जमा करना शेष है। मौके पर जांच के दौरान मिलिंग प्रक्रिया बंद पाई गई। भौतिक सत्यापन में उपलब्ध स्टॉक एवं चावल जमा योग्य मात्रा में अंतर पाया गया। जिस कारण मौके पर उपस्थित पंचगणों के समक्ष उपलब्ध धान 43,643 बोरी लगभग मात्रा 17457.20 क्विंटल एवं चावल अरवा लगभग 590.50 क्विंटल, चावल उसना 2611.50 क्विंटल, दोनों मिल का स्टॉक मिलाकर जप्ती की कार्यवाही करते हुए मिल संचालक की सुपुर्दगी में किया गया एवं मिल को मौके पर सील किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान उठाव किये गये धान के अनुसार भौतिक सत्यापन में 1,05,230 नग धान बोरा कम पाया गया।

  • Related Posts

    प्रयास आवासीय बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 19 दिसंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

    अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं…

    भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा हेतु चुनाव स्थल और समय परिवर्तित

    अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा हेतु जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *