Friday, September 13

कृषि उत्पादन आयुक्त ने रबी फसलों की बोआई और खाद-बीज वितरण की स्थिति की समीक्षा की

 

*उर्वरकों की गुणवत्ता और कालाबाजारी पर सघन निगरानी के दिए निर्देश*

*रबी फसलों की बुआई के लिए मौसम अनुकूल*

*गेहूं, चना, सरसों बीज के वितरण में लाये तेजी*

रायपुर, 16 नवंबर 2022/ कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज महानदी मंत्रालय भवन में कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता एवं बीज निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर राज्य में चालू रबी सीजन में फसलों की बोआई तथा किसानों को खाद-बीज की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कृषि उत्पादन आयुक्त ने अधिकारियों को खाद और बीज के वितरण व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही जिलों की डिमांड के आधार पर उर्वरकों एवं रबी फसलों की बीज का भण्डारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में खाद-बीज की आपूर्ति में कमी नहीं होना चाहिए। किसानों को उनकी डिमांड के आधार पर उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज और उर्वरक उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने रबी फसलों के बीज एवं रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच का संघन अभियान भी संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी और उर्वरक निरीक्षकों की टीम खाद और बीज विक्रेता संस्थाओं से नियमित रूप से नमूने संकलित करें और उसका लैबोट्ररी टेस्ट कराये। उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि चालू रबी सीजन में राज्य में 19.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक 3.48 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 18 प्रतिशत है। इसी तरह रबी वर्ष 2022-23 में 3 लाख 18 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतगर्त एक लाख 25 हजार क्विंटल गेंहू, 96 हजार 900 क्विंटल चना, 15 हजार क्विंटल मटर, 4450 क्विंटल सरसो और 77 हजार 50 अन्य फसलों के बीज शामिल हैं। लक्ष्य के विरूद्ध अब तक सहकारी समितियों, शासकीय संस्थाओं सहित निजी क्षेत्रों में विभिन्न फसलों को 80 हजार क्विंटल बीज का भण्डारण कराया गया है, जिसमें से 15 हजार 217 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है, जो कि बीज भण्डारण का 19 फीसदी है।

इसी तरह रबी सीजन वर्ष 2022-23 में 4.80 लाख मीटरिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें यूरिया 2.24 लाख मीटरिक टन, डीएपी 70 हजार मीटरिक टन, एनपीके 35 हजार मीटरिक टन, पोटाश 21 हजार मीटरिक टन, सुपर फॉस्फेट एक लाख 30 हजार मीटरिक टन शामिल हैं। मार्कफेड, सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के 3 लाख 62 हजार मीटरिक टन उर्वरक भण्डारित है, जिसमें से 37 हजार 166 मीटरिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है, जो कि भण्डारित मात्रा का 10 प्रतिशत है। समीक्षा बैठक में विभागीय संचालक, प्रबंध संचालक बीज निगम, मार्कफेड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *