Saturday, July 27

अक्षय कुमार ‘मोदी भक्त’ कहे जाने पर भड़के, बोले- मैंने कांग्रेस के दौर में…

अभिनेता अक्षय कुमार ने 2019 के आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का साक्षात्कार लेने के बारे में बात की और अब हालिया इंटरव्यू में जब अभिनेता से यह सवाल किया गया तो अक्षय ने अपना बचाव करते हुए कहा कि किसी को भी यह मौका मिलता तो वह इसे बिल्कुल भी नहीं गंवाता।

अक्षय ने इंटरव्यू में आगे कहा कि लोगों को उस साक्षात्कार से समस्या थी, जिसके दौरान उन्होंने पीएम से पूछा कि क्या उन्हें आम पसंद है। अभिनेता ने कहा, ‘मैं उसका अन्य पक्ष भी जानना चाहता था। मुझे उनसे बहुत कुछ पूछने का मन हुआ था। मैं जानना चाहता था कि वह घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता था कि उनके पास बैंक में कितने पैसे हैं। मैं उनसे नीतियों के बारे में पूछना चाहता था।’

आगे अभिनेता से पूछा गया कि लोग उन्हें ‘मोदी भक्त’ कहते है तो इसपर वह लोगों को क्या जवाब देना चाहते हैं। इसपर अभिनेता ने कहा, ‘उन्होंने कांग्रेस के दौर में भी फिल्में भी बनाई हैं, लेकिन कोई इस पक्ष को नहीं देखता है। एक इंटरव्यू को लेकर यह विचारधारा बना लेना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *