New Delhi (IMNB). महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज (19 जुलाई, 2023) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में चाड, बुरुंडी, फिनलैंड, अंगोला और इथियोपिया के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति के समक्ष अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में निम्नलिखित राजदूत शामिल रहे :
1. महामहिम श्रीमती डिल्ला लुसिएन, चाड गणराज्य की राजदूत
2. महामहिम ब्रिगेडियर जनरल अलॉयस बिज़िंदावी, बुरुंडी गणराज्य के राजदूत
3. महामहिम श्री किम्मो लाहदेविर्ता, फिनलैंड गणराज्य के राजदूत
4. महामहिम श्री क्लेमेंटे पेड्रो फ्रांसिस्को कैमेनहा, अंगोला गणराज्य के राजदूत
5. महामहिम श्री डेमेके अतनाफू अंबुलो, इथियोपिया संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के राजदूत
*****