New Delhi (IMNB). राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (29 अगस्त, 2023) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में एस्तोनिया, यूक्रेन, बुर्किना फासो और नॉर्वे के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए। जिन लोगों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए, वे हैं-
1. एस्टोनिया गणराज्य की राजदूत श्रीमती मार्जे लुप
2. यूक्रेन के राजदूत डॉ. ओलेक्सांद्र पोलिशचुक
3. बुर्किना फासो के राजदूत डॉ. डिज़ायर बोनिफेस सोम
4. नॉर्वे की राजदूत श्रीमती मे-एलिन स्टेनर