
Amit Shah Speeh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने रविवार (12 मई) को रायबरेली में जनता से अपील की कि यहां से इस बार कमल खिला दो, 400 का आंकड़ा अपने आप पार हो जाएगा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, ”यहां (रायबरेली) पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है. मैं बहन प्रियंका गांधी का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं. बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है. चलो, सोनिया गांधी की तबियत तोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या.”
दरअसल, रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है, अभी सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं, लेकिन एक्टिव पॉलिटिक्स से उनके (सोनिया गांधी) संन्यास के बाद अमेठी की बजाए राहुल गांधी इस सीट से चुनाव मैदान में हैं