जंगल के इन क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोड़ाई या लोगों केके लिए किया गया है प्रतिबंधित
रायगढ़ । वनमण्डल धरमजयगढ़ बीते 15 मई की सुबह 8 बजे 70 वर्षीय इंदरमोती पति स्व. होरीलाल अगरिया तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले उसकी मौत हो गई।
भालू के हमले से महिला की मौत की सूचना मिलता ही उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ एवं वन परिक्षेत्राधिकारी छाल वन अमलो के साथ पहुंचे और जांच की। जहां उन्हें भालू के पैरों के निशान मिले। जांच के बाद मृतका के पुत्र श्याम कुमार अगरिया 25000 रुपये मुआवजा