अम्बिकापुर । पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक ने बताया कि लखनपुर के ग्राम लटोरी के लटोरी मैदान में 29 अगस्त को विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 09ः00 से शाम 04ः00 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पशु-पक्षी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन 7 वर्गों में जैसे गाय, बछवा, बछिया, भैंस/बैल, बकरी/भेड़/सुकर/बकरा, सांड, मुर्गी/पक्षी वर्ग में होगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पशु विजेता के पशुपालकों को पुरस्कार तथा प्रमाण वितरित किया जायेगा। मेले में चारा प्रदर्शनी अजोला साइलेज पैरा यूरिया उपचार, बकरी में कृत्रिम गर्भाधान नवाचार मॉडल, बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को प्रमाण पत्र, चयनित हितग्राही को बैकयार्ड कुक्कुट वितरण, नर बकरा वितरण योजना का चेक वितरण, विभिन्न प्रकार के विभागीय योजनाओं की जानकारी, पशुपालन संबंधित जानकारी तथा आगामी वर्ष हेतु योजना का फार्म भरवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में काफ रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न अलग-अलग नस्ल के वत्सों को देखने मिलेगा। पशु उत्सव मेला प्रदर्शनी में लाए पशुओं का निःशुल्क पशु उपचार, खुरहा-चपका टीकाकरण, दवा वितरण तथा शल्य क्रिया भी निशुल्क रहेगी। पशु चिकित्सालय लखनपुर के पशु चिकित्सक मेला प्रभारी डॉ सफदर खान ने समस्त पशुपालकों से मेला स्थल पर आकर मेले का लाभ लेने की अपील की है।
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में अपनाया जा रहा फसल चक्र परिवर्तन
अब तक जिले के 182 गांवों में फसल चक्र परिवर्तन शिविर और 48 गांवों में लगाए गए विशेष शिविर रबी ऋण वितरण वर्ष 2024-25 के तहत 2602 सदस्यों को 6…