रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के लिए सक्ती जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काशीगढ़ पहुंचे- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के लिए सक्ती जिला अंतर्गत जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काशीगढ़ पहुंचे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, सक्ती जिला कलेक्टर सुनुपुर राशी पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने शाल भेंटकर और फूल माला पहनाकर किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात स्थल, कांशीगढ़ पहुंचे.इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया.
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात स्थल, कांशीगढ़ पहुंचे.
ग्राम कांशीगढ़- यहां मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की.
– मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवाली के पहले 17 तारीख को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की तीसरी किश्त आएगी. – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जो भी योजनाएं बनाते हैं, उसका जमीनी क्रियान्वयन देखने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ आपके बीच आया हूं.
– हमने सरकार बनने के बाद सबसे पहले ऋण माफी का फैसला लिया. किसानों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की.
– मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवाली के पहले 17 तारीख को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की तीसरी किश्त आएगी.
– त्यौहार मनाने और धान की कटाई के लिए पैसे मिलेंगे, अब तक दो किश्त मिल चुके हैं, तीसरी किश्त दीवाली से पहले आप सभी को मिलेगी.
– किसान नंद कुमार नायक ने बताया कि उनका ढाई एकड़ खेत है, 50 हजार का लोन लिया था, वह सरकार द्वारा माफ हो गया है.
नंद कुमार ने बताया कि पिताजी का ढाई लाख का लोन माफ हुआ है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिल रहे पैसे से टीवी, मोटरसाइकिल लिया.
पत्नी के लिए हार, बच्ची के लिए कपड़े और साइकिल खरीदी है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया.
– ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब बाजार के दिन अगले मंगलवार से कांशीगढ़ में हाट बाजार क्लिनिक लगेगा.
उन्होंने इसके लिए कलेक्टर को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.
कांशीगढ़ की बुजुर्ग महिला शकुंतला गोस्वामी- संवाद के दौरान कांशीगढ़ की बुजुर्ग महिला शकुंतला गोस्वामी ने बताया कि उनके पास जमीन नहीं है, योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है.
उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हल्का पटवारी को मंच पर बुलाकर योजना के लिए उनकी पात्रता की जांच करने के निर्देश दिए और पात्र होने पर तत्काल उन्हें आवेदन करवाकर योजना से लाभान्वित करने को कहा.
एसडीएम सक्ति को 10 दिन में गौठान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिएग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष चोरभट्ठी पंचायत स्थित गौठान में अतिक्रमण की शिकायत आने पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम सक्ति को 10 दिन में गौठान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है.
सक्ति नया जिला बना है. यहां काफी काम किया जाना है.
महिला समूह की सदस्यों ने बताया मुख्यमंत्री को बताया कि वे और भी गतिविधियों से जुड़ना चाहते हैं.
जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए हम ग्रामीण औद्योगिक पार्क शुरु कर रहे हैं. शुरुआत में हर ब्लॉक में दो पार्क बना रहे हैं, इसकी संख्या में आगे और बढ़ाएंगे. इसके लिए 600 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांव में गौठान नहीं बने, वहां जल्द गौठान बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं.
रोजगार, ग्रामीण स्वास्थ्य को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कांशीगढ़ में उप-स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल जाता, तब तक यहां हाट बाजार क्लिनिक लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है.
सक्ति नया जिला बना है. यहां काफी काम किया जाना है.
महिला समूह की सदस्यों ने बताया मुख्यमंत्री को बताया कि वे और भी गतिविधियों से जुड़ना चाहते हैं.
जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए हम ग्रामीण औद्योगिक पार्क शुरु कर रहे हैं. शुरुआत में हर ब्लॉक में दो पार्क बना रहे हैं, इसकी संख्या में आगे और बढ़ाएंगे. इसके लिए 600 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांव में गौठान नहीं बने, वहां जल्द गौठान बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं.
रोजगार, ग्रामीण स्वास्थ्य को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कांशीगढ़ में उप-स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल जाता, तब तक यहां हाट बाजार क्लिनिक लगाया जाएगा.
बीच गए और उनका आवेदन लियाभेंट-मुलाकात के दौरान जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं आमजनों के बीच गए और उनका आवेदन लिया.