नई दिल्ली (IMNB).
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के तीसरे संस्करण के शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी का लॉन्च कल 4 फरवरी को जम्मू स्थित उपराज्यपाल निवास राजभवन में होगा। शीतकालीन खेल इसी महीने 10 से 14 तारीख के दौरान होंगे।
इस अवसर पर केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहेंगे। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित है और इसका आयोजन जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर के विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
गुलमर्ग में होने वाले इन खेलों में देश भर के लगभग 1500 एथलीट हिस्सा लेंगे और इसमें 9 खेल स्पर्धाएं होंगी। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल का पहला संस्करण 2020 में आयोजित किया गया था और मेजबान जम्मू एवं कश्मीर अब तक के दोनों संस्करणों में शीर्ष पर रहा था।