राजनांदगांव 07 जनवरी 2025। सखी वन स्टॉप सेंटर राजनांदगांव में लीगल कार्मिक/वकील के 1 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक के 1 पद, कार्यालय सहायक के 1 पद एवं सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड के 3 पद पर सेवा प्रदाताओं की पदपूर्ति किए जाने हेतु 20 जनवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। निर्धारित पदों पर पूर्ति के लिए इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़़ पिन कोड 491441 में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियम के माध्यम से आवेन प्रस्तुत की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
मिथ्याछाप स्तर खाद्य पदार्थ विक्रय करने पर मेसर्स समरस इंडस्ट्रीज के संचालक पर 1 लाख 80 हजार रूपए का लगा अर्थदण्ड
राजनांदगांव 14 नवम्बर 2025। न्यायालय अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी राजनांदगांव द्वारा मिथ्या छाप खाद्य प्रकरण पर सुनवाई करते हुए मेसर्स समरस इंडस्ट्रीज ग्राम कोपेडीह के संचालक श्री…
Read more






