राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2024। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत देवकट्टा में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 28 दिसम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु जिले में स्थित इच्छुक वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउदेशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति निर्धारित तिथि तक विहित प्रारूप एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ में प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय खाद्य विभाग डोंगरगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 जिले में 72 हजार 380 किसानों से 3579106.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई
किसानों को 825 करोड़ 54 लाख 09 हजार रूपए का किया गया भुगतान – ट्रांसपोटर्स एवं मिलर्स के द्वारा धान का उठाव लगातार जारी राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2024। खरीफ विपणन…