आराधना मानव विकास समिति की ओर से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर 13 जनवरी को दिव्यांग बच्चों की कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता रायपुर के होटल टाइटन विप रोड में सुबह 11:00 बजे से आयोजन किया जाएगा l
कविता सोनी ने बताया बच्चों के क्षेत्र में उनकी संस्था द्वारा कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की है इस वर्ष साल की शुरुआत में ही दिव्यांग बच्चों को ध्यान में रखकर उनकी प्रतिभा को मंच देने एवं उनकी मनोबल को बढ़ाने के लिए दिव्यांग बच्चों के लिए
पूर्ण रूप से निशुल्क कार्यक्रम किया जा रहा है l बच्चे भाषण ,गायन ,नृत्य , नाट्या क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाएंगेl
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी , माननीय श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे जी एवं कार्यक्रम संरक्षक योगेश योगेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे l
संस्था के सदस्य राकेश सोनी ने जनता से निवेदन किया है कि इस तरह के बच्चों तक जानकारी पहुंचायें एवं उन्हें प्रतियोगिता तक पहुंचाएं अन्य जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8770456399 भी दिए हैं जिससे निशुल्क कार्यक्रम की दिव्यांग बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेl
छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम
*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…