कांकेर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण और मतदान पश्चात वापस आने पर सामग्रियों का संग्रहण करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनंजय नेताम ने बताया कि 80 भानुप्रतापपुर विधानसभा के 256 मतदान केन्द्रों की सामग्री 15 काउंटरों के माध्यम से भानुप्रतापदेव शासकीय पीजी कॉलेज में प्रात: 07 बजे से वितरण किया जायेगा। सामग्री वितरण के लिए सभी काउंटर प्रभारियों को वितरण रजिस्टर दिया जायेगा, जिसमें मतदान दल को वितरित सामग्री को दर्ज की जावेगी। वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की हो, जिसके लिए वह निर्धारित है। रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल ने संग्रहण अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान सामग्री को संग्रहित करते समय धैर्य के साथ शिष्टापूर्वक व्यवहार करते हुए मतदान दल से सामग्री प्राप्त करें। सामग्री संग्रहण एवं वितरण दल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल एवं जिला मास्टर ट्रेनर्स सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, प्रशिक्षण नोडल एवं जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन उपस्थित थे।