केशकाल – नारायणपुर का कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने अपने मंत्रालय रायपुर से वापस नारायणपुर जाते वक्त दिनांक 05/01/2023 को रौशन भाई होटल नाका चौक NH-30 केशकाल में हमारे मिडिया इंडियन मिडिया न्यूज (IMNB) के ब्यूरों चीफ के. शशीधरन से भेट मुलाकात में विधायक चंदन कश्यप से भेट वार्ता मुलाकात करते हुए नारायणपुर में अभी हाल में गठित घटना को लेकर सवाल के जवाब में बताया कि घटना के पहले से में मंत्रालय रायपुर में रहने के साथ नारायणपुर घटना के समय रायपुर में रहने के चलते मुझे घटना के संबंध में जानकारी मिडिया से प्राप्त हुआ है। मै आज मंत्रालय से वापस नारायणपुर जा रहा हूँ । नारायणपुर पहुँचकर घटना के संबंध में जानकारी मिलने की बात कही है। इन्होंने मिडिया से जानकारी देते बताया कि नारायणपुर घटना दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। चंदन कश्यप विधायक नारायणपुर ने नारायणपुर वापसी के दौरान रौशन भाई होटल नाका चैक में जलपान करने के दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए उपरोक्त जानकारी दी है।